रूस-यूक्रेन युद्ध में नई तबाही: कीव पर फिर मिसाइल अटैक

रूस और यूक्रेन के बीच युद्ध थमने का नाम नहीं ले रहा। हाल ही में कीव पर एक बड़ा मिसाइल अटैक हुआ जिसमें करीब 40 लोग घायल हुए और 10 की मौत की पुष्टि हुई। रूस ने इस हमले की ज़िम्मेदारी नहीं ली है, लेकिन यूक्रेन ने इसे ‘deliberate escalation’ कहा है।

ये अटैक ऐसे समय हुआ है जब peace talks की उम्मीद जताई जा रही थी। NATO और European Union ने इस हमले की कड़ी निंदा की है। Meanwhile, US ने और $2 billion की defense aid यूक्रेन को देने की घोषणा कर दी है।

India ने

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *